मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मधुकर पिचड (84) का शुक्रवार को नासिक के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह पछले कुछ समय से बीमार थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पिचड के पूर्व सहयोगी छगन भुजबल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक महीने पहले ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भुजबल ने बताया, “उन्हें संक्रमण हो गया था और पांच-छह दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।”
आदिवासी समुदाय के एक प्रमुख नेता रहे पिचड 1980 से 2009 तक अहिल्यानगर जिले की अकोले सीट से विधायक रहे और उन्होंने 1995 तक कांग्रेस की कई सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया।
राज्य में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के सत्ता में आने पर पिचड राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे थे।
पिचड वर्ष 1999 में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर शरद पवार द्वारा गठित राकांपा में शामिल हो गए थे।
उन्होंने विलासराव देशमुख के नेतृत्व वाली सरकार में आदिवासी विकास मंत्री के रूप में भी काम किया।
पिचड और उनके पुत्र वैभव पिचड 2019 में भाजपा में शामिल हो गये थे।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.