मलप्पुरम (केरल), 11 अगस्त (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता कुट्टी अहमद कुट्टी का उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से यहां तनूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 71 साल के थे।
तीन बार के पूर्व विधायक ने विधानसभा में तनूर और तिरुरांगडी का प्रतिनिधित्व किया था। ओमन चांडी के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार में कुट्टी के पास स्थानीय स्वशासन विभाग का जिम्मा था।
वह कुछ साल पहले एक कार हादसे के बाद से राजनीति में सक्रिय नहीं थे।
वह फिलहाल आईयूएमएल की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य थे। उन्होंने पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष और जिला सचिव के रूप में भी कार्य किया था।
उनके परिवार में पत्नी और तीन संतान हैं।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला समेत अलग-अलग दलों के नेताओं ने कुट्टी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुट्टी एक प्रमुख राजनीतिक नेता थे, जिन्होंने मंत्री और विधानसभा सदस्य के रूप में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई। उनके निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.