scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकेरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, बैंगलुरु में चल रहा था कैंसर का इलाज

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, बैंगलुरु में चल रहा था कैंसर का इलाज

ओमन चांडी के निधन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि वह एक बेहतर प्रशासक और लोगों की ज़िंदगियों से निकटता से जुड़े हुए थे.

Text Size:

नई दिल्लीः केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का मंगलवार तड़के निधन हो गया. उनके बेटे चांडी ओम्मन ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया, “अप्पा का निधन हो गया.” कांग्रेस के दिग्गज नेता का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था.

केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “उस राजा की कहानी जिसने ‘प्रेम’ की शक्ति से दुनिया पर विजय प्राप्त की, उसका मार्मिक अंत हो गया. आज, मैं एक महान व्यक्ति, @Oommen_Chandy के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को छुआ और उनकी विरासत हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.”

वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर कहा कि वह एक सक्षम प्रशासक और एक ऐसे व्यक्ति थे जो लोगों की ज़िंदगियों के साथ निकटता से जुड़े हुए थे.

दुख जताते हुए विजयन ने बताया कि चांडी और वह दोनों एक ही वर्ष में विधानसभा के लिए चुने गए थे और एक ही समय में छात्र जीवन से राजनीति में आए थे.

उन्होंने कहा, “हम एक ही वर्ष में विधानसभा के लिए चुने गए थे. हम छात्र जीवन से राजनीतिक में आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जिया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है.”


यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में बढ़ा मंदिर विवाद, भाजपा का नया ‘आध्यात्मिक विंग’ कैसे कर रहा है DMK से मुकाबला 


 

share & View comments