scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशकेरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन अब भी आईसीयू में भर्ती

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन अब भी आईसीयू में भर्ती

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई (भाषा) केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन अब भी एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्हें 23 जून को हृदयाघात और आयु संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शनिवार को अस्पताल द्वारा जारी नवीनतम मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि 101 वर्षीय नेता अब भी आईसीयू में हैं और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

बुलेटिन में उनके उपचार के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

केरल की राजनीति के कद्दावर शख्सियत अच्युतानंदन हाल के वर्षों में ज्यादातर सार्वजनिक जीवन से दूर रहे।

वह 2006 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments