scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशकर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपने आवास में मृत पाए गए

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपने आवास में मृत पाए गए

Text Size:

बेंगलुरु, 20 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट में स्थित अपने आवास में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए।

पुलिस ने बताया कि उनके शव पर चोट के निशान हैं, जिससे संदेह है कि उनकी हत्या की गई होगी।

साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे और उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी।

उन्हें एक मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस को परिवार के किसी करीबी सदस्य के इसमें शामिल होने का संदेह है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments