नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी और बेंगलुरु निवासी बी भास्कर राव सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। कर्नाटक कैडर के 1990 बैच के अधिकारी रहे राव ने 32 साल तक पुलिस बल में सेवा दी है।
राव को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के अन्य नेता भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद थे।
केजरीवाल ने एक बयान में कहा, “मुझे विश्वास है कि राव आप के लिए एक संपत्ति साबित होंगे और न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे देश में पार्टी की पैठ मजबूत करेंगे।”
उन्होंने कहा कि राव जैसे नेता कर्नाटक के लोगों के सामने आने वाले मसलों को पहले ही जानते हैं , वह राज्य में आप के आंदोलन के लिए अहम शख्स हैं।
केजरीवाल ने कहा, “आप एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है। जब लोग हमारे आंदोलन में शामिल होंगे और हमारे समाज की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे तभी हम अपने राष्ट्र को आगे ले जा सकेंगे।”
बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि वह आप में शामिल हो गए हैं क्योंकि वह केजरीवाल के ‘जीवन पथ और उनके नेतृत्व’ के साथ-साथ उनके दिल्ली के शासन मॉडल से ‘प्रभावित’ हैं, जिसे अब पंजाब में दोहराया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “मेरे विचार आम लोगों को एक ईमानदार शासन मॉडल प्रदान करने के आप के मिशन के समान हैं।”
बेंगलुरु के मूल निवासी राव ने दावा किया कि कर्नाटक में लोगों का अपनी सरकार पर से विश्वास उठ गया है और वे राज्य में परिवर्तन भी चाहते हैं क्योंकि ‘पारंपरिक दलों’ के शासन के दौरान ‘भ्रष्टाचार और कुशासन” में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा, “आम लोग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा, अच्छी सड़कें चाहते हैं…लेकिन कर्नाटक में सिर्फ लोग बदलते हैं, व्यवस्था जस की तस रहती है।”
आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा कि राव को कर्नाटक में “जनता के आयुक्त” के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त रहते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों के लिए काम किया था।
सिसोदिया ने उन लोगों से आप में शामिल होने का आह्वान किया जो लोगों से जुड़ाव महसूस करते हैं और राष्ट्र के विकास के खातिर उसकी सेवा को समर्पित हैं।
पत्रकार वार्ता में राव और सिसोदिया के साथ आप की कर्नाटक इकाई के संयोजक पृथ्वी रेड्डी, राज्य के चुनाव प्रभारी और तिमारपुर (दिल्ली) के विधायक दिलीप पांडे, संगठन सचिव दामोदरन और अन्य नेताओं ने मंच साझा किया।
राव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पिछले साल सितंबर में सेवा से इस्तीफा दे दिया था।
कर्नाटक सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया और उन्हें कार्यमुक्त किया जिसके बाद वह आप में शामिल हो गए।
राव का आप में शामिल होना उसके लिए उत्साहजनक है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयार कर रही है। वह बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के इस साल होने वाले चुनाव में भी किस्मत आज़माएगी।
पार्टी के नेताओं का मानना है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी की लोकप्रियता से आप को राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए अपनी विस्तार योजना को बेहतर ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
आप ने 2018 में पहली बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ा था, 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।
राव पुलिस में सेवा के दौरान, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त, राज्य परिवहन आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक- आंतरिक सुरक्षा के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.