scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशजद(यू) के पूर्व नेता ने पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को अदालत में चुनौती दी

जद(यू) के पूर्व नेता ने पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को अदालत में चुनौती दी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) के एक पूर्व नेता ने पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देकर दावा किया है कि वे ‘असंवैधानिक’ थे।

पार्टी के पूर्व नेता गोविंद यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने पहले निर्वाचन आयोग (ईसी) के समक्ष मामले को उठाया था, जिसके बाद अदालत का रुख किया और 2016, 2019 और 2022 में जद (यू) में संगठनात्मक चुनावों को चुनौती दी है। उन्होंने पार्टी से खुद को निकाले जाने पर भी सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी की 28 राज्यों में इकाइयां हैं, लेकिन चुनावों में उनमें से सिर्फ पांच को भागीदार बनाया गया ताकि अध्यक्ष के तौर पर “चयनित” लोगों का चुनाव कराया जा सके। उनका इशारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर था।

यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय में 13 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी और चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए कहा गया है।

गोविंद यादव दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव के करीबी माने जाते थे। साल 2017 में बिहार में महागठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिला लेने के नीतीश कुमार के फैसले की वजह से शरद यादव, कुमार से अलग हो गए थे। हालांकि, कुमार पिछले साल भाजपा का साथ छोड़कर फिर से महागठबंधन में आ गए हैं।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments