scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशआईटी फर्म के पूर्व कर्मचारी पर 87 करोड़ रुपये मूल्य के ‘सोर्स कोड’ की चोरी का मामला दर्ज

आईटी फर्म के पूर्व कर्मचारी पर 87 करोड़ रुपये मूल्य के ‘सोर्स कोड’ की चोरी का मामला दर्ज

Text Size:

बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में एक आईटी फर्म के पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी के खिलाफ कंपनी के लगभग 87 करोड़ रुपये मूल्य के सॉफ्टवेयर ‘सोर्स कोड’ की चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आशुतोष निगम एक फरवरी 2020 से यहां स्थित एमाडेस सॉफ्टवेयर लैब्स इंडिया (प्रा.) लिमिटेड कंपनी में सीनियर मैनेजर रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत था।

प्राथमिकी के अनुसार, निगम ने कंपनी की सहमति या अनुमोदन के बिना ‘सोर्स कोड’ को लीक कर दिया। यह घटना 11 अक्टूबर 2025 को हुई थी।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कंपनी के एक प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ 23 जनवरी को व्हाइटफील्ड सीईएन अपराध पुलिस थाने में आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।

भाषा

सुभाष शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments