scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशआईसीएआर के पूर्व प्रमुख अयप्पन कावेरी नदी में मृत मिले

आईसीएआर के पूर्व प्रमुख अयप्पन कावेरी नदी में मृत मिले

Text Size:

मांड्या (कर्नाटक), 11 मई (भाषा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पूर्व महानिदेशक एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुब्बन्ना अय्यप्पन, श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को उनका शव पानी में बहता मिला, जिसके बाद उसे बाहर निकाल लिया गया।

अय्यप्पन (70) कृषि और मत्स्य वैज्ञानिक थे। पुलिस के अनुसार, उनका दोपहिया वाहन नदी किनारे पाया गया और संदेह है कि उन्होंने नदी में छलांग लगाई होगी।

अय्यप्पन मैसूर के विश्वेश्वर नगर औद्योगिक क्षेत्र के निवासी थे और उनके परिवार ने मैसूर के विद्यारण्यपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सात मई को लापता हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि वह श्रीरंगपटना में कावेरी नदी के तट पर स्थित साईंबाबा आश्रम में अक्सर ध्यान किया करते थे। भारत की ‘नीली क्रांति’ में अहम भूमिका निभाने वाले अय्यप्पन के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

भाषा जोहेब खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments