scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री ने धर्मशाला रोपवे के ‘जल्दबाजी’ में उद्घाटन पर सवाल खड़े किए

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री ने धर्मशाला रोपवे के ‘जल्दबाजी’ में उद्घाटन पर सवाल खड़े किए

Text Size:

धर्मशाला, 26 जनवरी (भाषा) धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे का संचालन उद्घाटन के छह दिन बाद ही स्थगित किए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने बुधवार को पूरे प्रकरण पर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि इससे लोगों के जीवन को खतरे में डाला गया।

शर्मा ने टाटा समूह की कंपनी धर्मशाला रोपवे लिमिटेड, रोपवे के संचालन और हिमाचल प्रदेश सरकार पर परियोजना में सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए सवाल खड़े किए। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था।

धर्मशाला स्काइवे के नाम से मशहूर 1.7 किलोमीटर लंबी परियोजना धर्मशाला बस स्टैंड और मैक्लोडगंज मंदिर मार्ग के बीच है, जिससे 45 मिनट की दूरी महज 10 मिनट में तय की जा सकती है। इसे 207 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया और 19 जनवरी को इसका उद्घाटन किया गया लेकिन 25 जनवरी से इसे बंद कर दिया गया।

शर्मा ने कहा कि अब जब इसका संचालन बंद हो गया है तो यह स्पष्ट है कि रोपवे यातायात के लिए सौ फीसदी उपयुक्त नहीं था।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments