scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री गुरुमुख सिंह बाली का निधन, राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री गुरुमुख सिंह बाली का निधन, राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री गुरुमुख सिंह बाली का नयी दिल्ली एम्स में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.

Text Size:

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री गुरुमुख सिंह बाली का शुक्रवार की रात नयी दिल्ली में निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बाली ने नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुक्रवार रात को अंतिम सांस ली. बाली के निधन की खबर उनके बेटे रघुबीर सिंह बाली ने शनिवार सुबह फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बाली के निधन पर दुख जताया. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि बाली की पार्थिव देह को हिमाचल लाया जाएगा जहां जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेगी.

बाली का जन्म 27 जुलाई 1954 को कांगड़ा में हुआ था. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था.

वह नगरोटा बगवां से 1998, 2003, 2007 और 2012 में लगातार चार बार विधायक चुने गए. वह प्रदेश के खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रह चुके थे.

बाली हिमाचल नागरिक सुधार सभा के अध्यक्ष भी रहे. वह 1995 से 1998 तक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष और 1993 से 1998 तक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के संयुक्त सचिव रहे.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बाली की पार्थिव देह शनिवार शाम तक धर्मशाला लायी जाएगी और अंत्येष्टि रविवार को चामुंडा धाम में की जाएगी.

बाली के बेटे एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव आर एस बाली ने कहा, ‘बहुत ही दुखी मन से मुझे आपको यह सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता और आपके प्रिय श्री जी एस बाली जी नहीं रहे. बीती रात दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.’

बाली के निधन पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी श्रद्धांजलि दी और ट्वीट किया, ‘कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री जी.एस. बाली जी के निधन का समाचार दुखद है. अलग-अलग भूमिकाओं में उन्होंने हमेशा पार्टी की विचारधारा का सम्मान किया व उसे आगे बढ़ाया. उनके परिवार व प्रियजनों को मेरी शोक संवेदनाए.’

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विचारधारा के मजबूत स्तंभ एवं विकास पुरुष जी एस बाली जी के निधन का दुखद समाचार मिला. जी एस बाली जी ने जीवनपर्यंत कांग्रेस विचारधारा को मजबूत किया व देव भूमि हिमाचल के लोगों की सेवा की. उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.’

share & View comments