scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशमुस्लिम सत्यशोधक समाज के पूर्व प्रमुख महबूब गौस का निधन

मुस्लिम सत्यशोधक समाज के पूर्व प्रमुख महबूब गौस का निधन

Text Size:

पुणे, आठ अप्रैल (भाषा) मुस्लिम सत्यशोधक समाज के पूर्व प्रमुख और प्रख्यात समाज सुधारक हामिद दलवई के करीबी रहे महबूब गौस का आयु संबंधी रोगों के कारण शुक्रवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वह 87 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और दो पोते-पोती हैं।

सूत्रों ने बताया कि वह सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। मार्च में घर में गिर जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुस्लिम सत्यशोधक समाज के अध्यक्ष शमसुद्दीन तंबोली ने कहा, ‘सैयदभाई’ हैदराबाद में पैदा हुए थे और बाद में पुणे आ गए। जब हामिद दलवई ने संगठन का गठन किया तो वे इसके आरंभिक सदस्यों में शामिल थे।

तंबोली ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर काम किया, जिनमें शाहबानो और तीन तलाक का मामला शामिल है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments