scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशजीएनएलए का पूर्व प्रमुख चैंपियन संगमा और उसके दो साथी जाली नोटों के साथ पकड़े गए

जीएनएलए का पूर्व प्रमुख चैंपियन संगमा और उसके दो साथी जाली नोटों के साथ पकड़े गए

Text Size:

गुवाहाटी/शिलांग, 22 फरवरी (भाषा) असम पुलिस ने मेघालय के पूर्व पुलिस अधिकारी से उग्रवादी बने चैंपियन संगमा को मंगलवार को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि बसिष्ठ थाने द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने ट्वीट किया, ”बसिष्ठ थाने के विशेष दस्ते और एक ईजीपीडी टीम ने जाली नोट संबंधी एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन व्यक्तियों-चैंपियन संगमा, गोहांच संगमा और चेरियन मोमिन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों मेघालय के निवासी हैं। ”

चैंपियन संगमा मेघालय में एक पूर्व पुलिसकर्मी था, जिसने सरकार के खिलाफ हथियार उठाकर गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का गठन किया था। साल 2018 में जीएनएलए को तब भंग कर दिया गया था जब समूह के नेता और सदस्य मुख्यधारा में लौट आए थे।

चेरियन उसका करीबी सहयोगी था और उन्होंने बाद में एक गैर सरकारी संगठन, अचिक होलिस्टिक अवेकनिंग मूवमेंट की स्थापना की थी।

भाषा जोहेब नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments