scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशपूर्व वन प्रमुख ने अपने तबादले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

पूर्व वन प्रमुख ने अपने तबादले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

Text Size:

नैनीताल, 23 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के पूर्व वन प्रमुख राजीव भरतरी ने इस पद से अपने तबादले को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चुनौती दी है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक कारणों से उनका स्थानांतरण किया गया है।

उच्च न्यायालय ने भरतरी की याचिका पर सुनवाई के लिए 25 फरवरी की तारीख तय की है ।

पिछले साल नवंबर में भरतरी को प्रदेश के वन प्रमुख के पद से हटाकर राज्य जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था ।

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता की ओर से सरकार को चार बार ज्ञापन दिया गया लेकिन सरकार ने उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया ।

अपने तबादले को राजनीतिक कारणों से प्रेरित बताते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि वह राज्य में सबसे वरिष्ठतम वन अधिकारी हैं और तबादला उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है ।

भाषा सं दीप्ति

दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments