scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

Text Size:

हैदराबाद, 22 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के एक पूर्व रणजी क्रिकेटर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का निजी सचिव और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने आरोपी बी नागराजू (32) को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी ईमेल आईडी बनाई और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयास में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में खुद को पेश करते हुए विभिन्न व्यापारियों को धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजे।

इसमें कहा गया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के ओएसडी की शिकायत के आधार पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments