scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशओडिशा में पूर्व कांग्रेस विधायक राजीव लोचन होता का निधन

ओडिशा में पूर्व कांग्रेस विधायक राजीव लोचन होता का निधन

Text Size:

भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) ओडिशा के बारगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजीव लोचन होता का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।

उनके परिवार ने बताया कि बृहस्पतिवार को बारगढ़ के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे। उनके परिवार में तीन बेटे हैं।

होता का जन्म 1935 में हुआ था और वह 1967 में बारपाली प्रखंड के अध्यक्ष बने और 1980 में कांग्रेस के टिकट पर बिजेपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने 1983 में ओडिशा मार्कफेड के अध्यक्ष के रूप भी अपनी सेवा दी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने होता के निधन पर शोक प्रकट किया है।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments