scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशपूर्व सीजेआई रंजन गोगोई जायेंगे राज्यसभा, राष्ट्रपति कोविंद ने किया नामित

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई जायेंगे राज्यसभा, राष्ट्रपति कोविंद ने किया नामित

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.

Text Size:

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है. भारत के 46वें चीफ जस्टिस बने गोगोई का कार्यकाल लगभग 13 महीने का रहा था. उन्होंने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला दिया था. पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई असम के मुख्यमंत्री रहे केशब चन्द्र गोगोई के बेटे हैं.

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद कश्मीर जाऊंगा.

उन्होंने असम में एनआरसी को लागू करवाया था. इसके साथ उन्होंने रफाल लड़ाकू विमान की खरीद पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट दी थी. उन्होंने 161 साल राम मंदिर -बाबरी मस्जिद विवाद पुराने मामले का फैसला दिया था.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. पुरस्कार मिला,आशा है राष्ट्रपति भी बनेगें

Comments are closed.