scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशपूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अवैध भूमि अधिसूचना मामले में लोकायुक्त के समक्ष पेश हुए

पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अवैध भूमि अधिसूचना मामले में लोकायुक्त के समक्ष पेश हुए

Text Size:

बेंगलुरु, 21 सितंबर (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा कथित अवैध भूमि अधिसूचना मामले में शनिवार को कर्नाटक लोकायुक्त के समक्ष पेश हुए।

लोकायुक्त के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “लोकायुक्त की पुलिस शाखा ने येदियुरप्पा को नोटिस भेजा था और उसके अनुसार, वह जांच अधिकारी के सामने पेश हुए। यह समन भूमि अधिसूचना रद्द करने से संबंधित था।”

यह घटना कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा लोकायुक्त से येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के खिलाफ भूमि की कथित अधिसूचना रद्द करने के संबंध में जांच में तेजी लाने को कहने के दो दिन बाद आई है।

एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को, मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा, दिनेश गुंडू राव और संतोष ने बेंगलुरु उत्तर के कसाबा होबली के गंगेनाहल्ली में 1.11 एकड़ भूमि की अधिसूचना रद्द करने के संबंध में दस्तावेज जारी किए।

यह भूमि 1976 में लेआउट बनाने के लिए बैंगलोर विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा अधिग्रहित की गई थी, और इसकी अधिग्रहण प्रक्रिया 1977 में पूरी हुई थी।

अधिसूचना रद्द होने के बाद मंत्रियों ने कहा कि जुलाई 2010 में यह जमीन कुमारस्वामी के रिश्तेदार चन्नप्पा के नाम पर पंजीकृत हो गई थी।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments