मदुरै (तमिलनाडु), 16 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नैनार नागेंथिरन ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बने रहेंगे।
पनीरसेल्वम को संतुष्ट करने के प्रयास में नागेंथिरन ने कहा कि वह राजग के घटक बने रहेंगे।
पन्नीरसेल्वम को उनके पूर्व सहयोगी एवं पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया था।
नागेंथिरन का यह बयान पन्नीरसेल्वम द्वारा इस बात पर खुले तौर पर अफसोस व्यक्त करने के एक दिन बाद आया है कि 11 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चेन्नई यात्रा के दौरान उन्हें भाजपा द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था, जब पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के साथ चुनावी संबंध की औपचारिक घोषणा की गयी थी।
नागेंथिरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (अमित शाह) एक अलग उद्देश्य से चेन्नई में थे और उन्होंने अन्नाद्रमुक के साथ चुनावी गठबंधन को अंतिम रूप दिया और इसकी घोषणा की।’’
तिरुवन्नामलाई में, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की और दावा किया कि राजग एक मजबूत ताकत है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.