(तस्वीरों के साथ)
भोपाल, तीन जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने नये सरकारी बंगले का नाम ‘‘मामा का घर’’ रखा है। चौहान का कहना है कि इस घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे।
चौहान का नया सरकारी आवास सूबे की राजधानी के पॉश 74 बंगले इलाके के लिंक रोड नंबर 1 पर स्थित है। पिछले महीने डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद चौहान ने मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया था और नये सरकारी बंगले में रहने चले गए थे।
चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 16 वर्षों से अधिक समय तक सूबे का शीर्ष पद संभाल चुके 64 वर्षीय चौहान ‘‘मामा’’ के उपनाम से मशहूर हैं।
उन्होंने बुधवार को अपने ‘‘एक्स’’ पेज पर ‘‘मामा के घर’’ की तस्वीरें साझा करते हुए कहा,‘‘मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन मामा का घर तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।’’
चौहान ने लिखा,‘‘आपको जब भी मेरी याद आए या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिए। आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।’’
चौहान जब मुख्यमंत्री थे, तब भोपाल के बड़े तालाब से सटी श्यामला हिल्स नामक पहाड़ी पर स्थित मुख्यमंत्री निवास उनका सरकारी आशियाना था।
वर्ष 2018 में जब भाजपा विधानसभा चुनाव हार गई थी, तो चौहान ने मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया था और वह अपने दूसरे बंगले में चले गए थे।
मार्च 2020 में कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद भाजपा के सूबे की सत्ता में लौटने पर चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में रहने चले गए थे।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.