scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का भाजपा पर भावनात्मक मुद्दे उठाने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का भाजपा पर भावनात्मक मुद्दे उठाने का आरोप

Text Size:

बेंगलुरु, चार अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें “लोगों की फाइलों” को “द कश्मीर फाइल्स” की तरह रियायत देनी चाहिए।

कुमार स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, “आपने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त कर दिया, लेकिन लोगों की फाइलों को कभी नहीं छुआ। आप उन लोगों की फाइलों पर शत-प्रतिशत कर जमा कर रहे हैं। उन्हें शत-प्रतिशत रियायत दें। देश को फायदा होगा।”

उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि मंत्री सार्वजनिक कार्यों पर 40 प्रतिशत दलाली की मांग कर रहे हैं।

हिजाब और हलाल मीट संबंधी विवाद पर कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने आशंका व्यक्त की थी कि भाजपा कुछ भावनात्मक मुद्दों को उठाएगी और समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए माहौल बनाएगी…“मेरी आशंका सच साबित हुई”। जद (एस) नेता ने बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हलाल मीट के खिलाफ चल रहे अभियान से आंखें मूंदने का आरोप लगाया।

कुमारस्वामी ने कहा, “आप प्रसिद्ध कन्नड कवि कुवेम्पु द्वारा रचित राज्य गान क्यों बजाते हैं, जो कहता है कि कर्नाटक नस्ली शांति का बगीचा है? मैं किसी विशेष धर्म या किसी विशेष जाति या समुदाय के पक्ष में नहीं हूं। मैं कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों के साथ हूं।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments