अमृतसर, 14 जून (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे का चित्र यहां स्थित स्वर्ण मंदिर के केंद्रीय सिख संग्रहालय में स्थापित किया।
सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था ने अकाल तख्त के पूर्व प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी भगवान सिंह का चित्र भी संग्रहालय में लगाया। दोनों चित्रों का अनावरण एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और स्वर्ण मंदिर के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने किया।
इस अवसर पर धामी ने कहा, ‘‘भाई दिलावर सिंह और ज्ञानी भगवान सिंह की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए, उनके चित्र केंद्रीय सिख संग्रहालय में प्रदर्शित किए गए हैं।’’ दिलावर सिंह और ज्ञानी भगवान सिंह के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
आत्मघाती हमलावर दिलावर सिंह ने 31 अगस्त, 1995 को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी। बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के एक आतंकी संगठन में शामिल होने से पहले सिंह पंजाब पुलिस के जवान थे।
जरनैल सिंह भिंडरावाले और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सहित कई अन्य सिख आतंकवादियों के चित्र पहले से ही संग्रहालय में प्रदर्शित हैं।
भाषा संतोष नरेश
नरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
