scorecardresearch
Wednesday, 16 October, 2024
होमदेशअबू सलेम के प्रत्यर्पण में अहम भूमिका निभाने वाले सीबीआई के पूर्व प्रमुख पीसी शर्मा का निधन

अबू सलेम के प्रत्यर्पण में अहम भूमिका निभाने वाले सीबीआई के पूर्व प्रमुख पीसी शर्मा का निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) मुंबई बम विस्फोट के आरोपी अबू सलेम का पुर्तगाल से प्रत्यर्पण कराने में अहम भूमिका निभाने वाले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक पीसी शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

वह 82 वर्ष के थे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी को तीन दिन पहले यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार शाम सात बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

परिवार के एक सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।

असम कैडर के 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा 30 अप्रैल, 2001 को सीबीआई के प्रमुख बने थे। उस समय सफेदपोश अपराध बढ़ रहे थे।

उन्होंने छह दिसंबर, 2003 तक एजेंसी में काम किया।

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments