scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर जिला जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में बुरहापुर के पूर्व विधायक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिला जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में बुरहापुर के पूर्व विधायक गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 17 अप्रैल (भाषा) बुरहापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद गाजी को मुजफ्फरनगर जिला जेल के अंदर एक कैदी को अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

बुरहापुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले में आता है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला जेल के अंदर बरामद मोबाइल फोन के संबंध में गाजी को बुधवार को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

राणा गाजी का संबंधी है। वह पांच दिसंबर, 2024 से जेल में बंद है और वर्तमान में एक स्थानीय स्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में है।

एसपी प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान पता चला कि पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी अपने रिश्तेदार शाहनवाज राणा के लिए जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने में शामिल थे।’’

उन्होंने कहा ‘‘सबूतों के आधार पर गाजी को हिरासत में ले लिया गया। जेल के अंदर तलाशी अभियान के दौरान शाहनवाज राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राणा का बेटा मोहम्मद गाजी का दामाद है।

मामले में जांच जारी है और अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि मोबाइल फोन उच्च सुरक्षा वाली जेल में कैसे पहुंचा।

पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments