scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशभाजपा के पूर्व सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण का निधन

भाजपा के पूर्व सांसद हरिश्चंद्र चव्हाण का निधन

Text Size:

नासिक, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सासंद हरिश्चंद्र चव्हाण का बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नासिक शहर में उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 74 वर्ष के थे। चव्हाण लंबे समय से बीमार थे और कुछ दिन पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों ने बताया कि उनका निधन यहां कॉलेज रोड स्थित उनके आवास पर सुबह लगभग छह बजे हुआ।

चव्हाण तीन बार सांसद रहे। उन्होंने 2004 में भाजपा के टिकट पर मालेगांव लोकसभा सीट और 2009 तथा 2014 में नासिक जिले के डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी।

इससे पहले वह राज्य में विधायक भी रह चुके थे।

चव्हाण के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन हेतु उनके निवास पर रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शाम को जिले के सुरगाना तालुका स्थित उनके पैतृक गांव प्रतापगढ़ में किया जाएगा।

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments