scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशआंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री अय्याना पतरुडु और उनका बेटा गिरफ्तार, तेदेपा ने निंदा की

आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री अय्याना पतरुडु और उनका बेटा गिरफ्तार, तेदेपा ने निंदा की

Text Size:

विशाखापत्तनम, तीन नवंबर (भाषा) आंध्रप्रदेश की सीआईडी पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता सी अय्याना पतरुडु एवं उनके बेटे राजेश को सिंचाई भूमि के संबंध में अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए कथित रूप से फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने को लेकर गिरफ्तार किया।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विभिन्न धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जो धाराएं लगायी गयी हैं, उनमें कुछ ऐसी हैं जिनके तहत 10 साल तक की कैद का प्रावधान है।

उनके अनुसार अय्याना पतरुडु और उनके बेटे को तड़के अनाकपल्ली जिले के नासिपटनम में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उनके मुताबिक गिरफ्तारी के समय तनाव उत्पन्न हो गया क्योंकि पतरुडु के परिजनों ने पुलिस के साथ नोकझोंक की। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी दोनों को गिरफ्तार करने के लिए जबरन घर में घुस गये।

तेदेपा सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि यह गिरफ्तारी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं द्वारा ‘उत्तर आंध्रा ’ का किये जा रहे शोषण का विरोध करने वाले नेताओं की आवाज दबाने के लिए है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments