scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशतेलंगाना में व्यक्ति की हत्या के मामले में एआईएमआईएम के पूर्व नेता को आजीवन कारावास

तेलंगाना में व्यक्ति की हत्या के मामले में एआईएमआईएम के पूर्व नेता को आजीवन कारावास

Text Size:

हैदराबाद, 24 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में आदिलाबाद जिले की एक अदालत ने सोमवार को एआईएमआईएम के एक पूर्व नेता को 18 दिसंबर, 2020 को एक व्यक्ति की हत्या करने और दो अन्य को गोली मारकर घायल करने के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई।

एक विशेष त्वरित सुनवायी अदालत ने फारूक अहमद को आदिलाबाद नगर पालिका के एक पूर्व पार्षद की हत्या का दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

लोक अभियोजक एम रमण रेड्डी ने कहा कि इसी तरह, अदालत ने फारूक अहमद को संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत हत्या के प्रयास (दो अन्य को घायल करने के लिए) के लिए सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और साथ ही शस्त्र अधिनियम के तहत उसे तीन साल कैद की सजा भी सुनाई गई। उन्होंने कहा कि सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) आदिलाबाद जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष और आदिलाबाद नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष फारूक अहमद पर कुल 12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष ने इसे ‘दुर्लभतम’ मामला बताते हुए मौत की सजा का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने उसकी दलील को खारिज कर दिया और आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर, 2020 को आदिलाबाद नगर में एक क्रिकेट मैच को लेकर दो युवकों के बीच हुए झगड़े के बाद दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच एक छोटी तकरार हो गई, जिसके बाद फारूक अहमद ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से प्रतिद्वंद्वी समूह पर गोलियां चला दीं, जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों में शामिल आदिलाबाद नगरपालिका के पूर्व पार्षद सैयद ज़मीर ने बाद में 26 दिसंबर, 2020 को हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments