जयपुर, 21 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी वनपाल का पुलिस हिरासत में इलाज जारी है।
थानाधिकारी हरिमन मीणा ने सोमवार को बताया कि नाबालिग के परिजनों ने वनपाल मुकेश गुर्जर (41) के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया 17 वर्षीय किशोरी सोमवार सुबह जंगल में गई थी, तभी रणथंभौर बाघ अभयारण्य के फलोदी रेंज के वनपाल मुकेश गुर्जर ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश की।
मीणा के मुताबिक, किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी वनपाल को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि घायल वनपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।
मीणा के अनुसार, आरोपी की पिटाई के बीच नाबालिग कुएं में कूद गई। उसे बाद में ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
भाषा
कुंज पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.