scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशजम्मू कश्मीर के पुंछ में दूसरे दिन भी जंगल की आग धधकती रही, एलओसी के पास बारुदी सुरंग विस्फोट

जम्मू कश्मीर के पुंछ में दूसरे दिन भी जंगल की आग धधकती रही, एलओसी के पास बारुदी सुरंग विस्फोट

Text Size:

मेंढर/जम्मू, 13 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जंगल में लगी आग के दौरान मंगलवार को दूसरे दिन भी लगभग एक दर्जन बारुदी सुरंग में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोमवार दोपहर को बालाकोट सेक्टर के बसूनी अग्रिम क्षेत्र में आग लगी और मंगलवार को यह मेंढर सेक्टर के कुछ हिस्सों में फैल गई।

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारण लगभग एक दर्जन बारुदी सुरंग में विस्फोट हुआ।

नियंत्रण रेखा के साथ लगे अग्रिम क्षेत्रों में घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं ताकि आतंकवादियों को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से रोका जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की संभावित कोशिशों के खतरे के मद्देनजर इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और गश्त तेज कर दी गई है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments