हैदराबाद, 30 मई (भाषा) सोशल मीडिया के एक उपयोगकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पॉश जुबली हिल्स इलाके में एक नाइट क्लब में विदेशी वन्यजीव प्रजातियों के प्रदर्शन के आरोपों की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक माइक्रोब्लॉगिंग मंच के उपयोगकर्ता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर सांप और बिल्ली सहित विदेशी प्रजातियों के जीवों की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि नाइट क्लब/पब ने अपने परिसर में विदेशी वन्यजीवों को प्रदर्शनी के लिये रखा है। उपयोगकर्ता ने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया।
इस संबंध में चिंता जताए जाने के बाद पुलिस और वन अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की।
क्लब प्रबंधन ने दावा किया कि उनके पास इन जानवरों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज (पंजीकरण/लाइसेंस) हैं, जिन्हें कथित तौर पर रविवार को प्रदर्शन के लिए रखा गया था।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जांच चल रही है। वन एवं पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्हें (नाइट क्लब के प्रबंधन को) दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। हम जांच करेंगे और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।”
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.