scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशविदेश सचिव क्वात्रा की बांग्लादेश यात्रा स्थगित होने की संभावना

विदेश सचिव क्वात्रा की बांग्लादेश यात्रा स्थगित होने की संभावना

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) विदेश सचिव विनय क्वात्रा की 20 अप्रैल को प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा स्थगित होने की संभावना है।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की जून में संभावित भारत यात्रा के लिए तैयारियों को गति देना है। यात्रा स्थगित करने का कारण तुरंत सामने नहीं आया है।

ढाका में क्वात्रा को अपने बांग्लादेशी समकक्ष मसूद बिन मोमिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा के अलावा संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर बातचीत करने का कार्यक्रम था।

पूरी घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि क्वात्रा की यात्रा का उद्देश्य जून में प्रधानमंत्री हसीना की संभावित भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करना था।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments