scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशभारतीय वित्तीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का विश्वास हिल गया है: कांग्रेस

भारतीय वित्तीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का विश्वास हिल गया है: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि नये साल की शुरुआत में विदेशी निवेशकों ने दो अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) की बिकवाली की, जो इस बात का प्रमाण है कि भारत के वित्तीय बाजारों को लेकर निवेशकों का विश्वास पूरी तरह से हिल गया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री को फिर से यह पता चल रहा है कि वह भी एक इंसान हैं, ऐसे में पिछले 6 दिनों में हमारे शेयर बाज़ार से विदेशी निवेशकों ने क़रीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर की बिकवाली कर साल 2025 की शुरुआत की है।’’

उन्होंने दावा किया कि यह इस बात को दर्शाता है कि वेतन में स्थिरता है, निजी निवेश डगमगा रहा है और ख़पत में गिरावट है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सेबी प्रमुख माधवी बुच के ‘हितों के टकराव’ से संबंधित खुलासे के बाद भारत के वित्तीय बाजारों को लेकर निवेशकों का विश्वास पूरी तरह से हिल गया है।

रमेश ने दावा किया, ‘‘वियतनाम और मलेशिया सहित कई अन्य देशों की तुलना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विदेशी निवेश के स्थल के रूप में भारत की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया लगातार गिर रहा है।’’

भाषा

हक

हक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments