scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशमुंबई में बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान

मुंबई में बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान

Text Size:

मुंबई, 21 मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में बुधवार को आंधी और मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत की वित्तीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हुई।

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी के अनुसार, महानगर में आमतौर पर बादल छाए रहने और मुंबई समेत उसके उपनगरों में बारिश होने के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि 20 मई को सुबह आठ बजे से 21 मई को सुबह आठ बजे के बीच 24 घंटे के भीतर शहर में 24 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पूर्वी उपनगरों में 26 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों में 40 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के अनुसार, 15.6 मिलीमीटर से 64.4 मिलीमीटर के बीच वर्षा को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है।

बीएमसी ने कहा कि सुबह छह बजकर चार मिनट पर 3.07 मीटर ऊंची लहरें और शाम छह बजकर 35 मिनट पर 3.79 मीटर की ऊंची लहरे उठने की संभावना है। पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर और रात एक बजकर 25 मिनट पर क्रमश: 1.74 मीटर तथा 1.71 मीटर नीची लहरें दर्ज किए जाने की संभावना है।

भाषा यासिर मनीषा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments