scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में अप्रैल 2020 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले 100 से कम आए

महाराष्ट्र में अप्रैल 2020 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले 100 से कम आए

Text Size:

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में अप्रैल 2020 में कोविड महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार शनिवार को संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या 100 से कम रही।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 97 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 78,72,300 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस अवधि में एक और मौत से होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,43,766 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले तीन अप्रैल 2020 को संक्रमण के 67 नए मामले आए थे और उसके बाद से दैनिक मामलों की संख्या तीन अंको या इससे अधिक ही रहती थी।

महाराष्ट्र में अबतक 77,23,005 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से 251 गत 24 घंटे के दौरान ठीक हुए हैं। वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,525 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.10 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.82 प्रतिशत है।

विभाग ने बताया कि मुबंई महानगर क्षेत्र में संक्रमण के कुल 37 नए मामले आए हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments