scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशलद्दाख में पहली बार दो दिवसीय ‘एस्ट्रो’ महोत्सव का आयोजन

लद्दाख में पहली बार दो दिवसीय ‘एस्ट्रो’ महोत्सव का आयोजन

Text Size:

लेह, 25 जून (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में इस सप्ताह के अंत में दो दिवसीय ‘एस्ट्रो’ महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को खगोल जगत को करीब से जानने और देखने का अनूठा अवसर मिलेगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह पहला ऐसा आयोजन है जिसे लेह पर्यटन विभाग द्वारा भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 और 28 जून को लद्दाख विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन लद्दाख क्षेत्र के लिए एक अभिनव पहल है, जिसमें दिन के समय शैक्षणिक सत्र और रात को टेलिस्कोप की मदद से सितारों को निहारने का रोमांचक अनुभव प्रतिभागियों को मिलेगा।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments