नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के पटना जिले के मोकामा इलाके में एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर मध्याह्न भोजन करने के बाद 100 से अधिक बच्चों के बीमार पड़ जाने की खबरों पर राज्य सरकार और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को नोटिस जारी किया है।
एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ऐसी खबरें थी कि, रसोइये ने भोजन में से पहले मरे हुए सांप को अलग निकाल दिया, जिसके बाद भोजन बच्चों को परोसा गया था।’’
इसमें कहा गया है कि दो सप्ताह में मांगी गई रिपोर्ट में बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी भी शामिल होने की उम्मीद है।
एनएचआरसी ने कहा कि उसने ‘‘मीडिया की उन खबरों पर स्वतः संज्ञान लिया है जिनमें बताया गया कि 24 अप्रैल को बिहार में पटना के मोकामा इलाके में एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 100 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए।’’
आयोग के मुताबिक, अगर खबर सही है तो यह छात्रों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है।
एनएचआरसी ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पटना के एसएसपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया में 25 अप्रैल को आई खबरों के अनुसार, लगभग 500 बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था।
बयान में कहा गया है, ‘‘मध्याह्न भोजन करने से बच्चों के बीमार पड़ने की खबर के बाद प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने सड़क अवरुद्ध कर दी।’’
भाषा यासिर नरेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.