scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशछगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

Text Size:

मुंबई, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस नीत मंत्रिमंडल में शामिल होने के चार दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आवंटित किया गया। यह विभाग पहले भी उनके पास ही था।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रमुख नेता भुजबल (77) ने पुष्टि की कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत महायुति सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा गया है।

इस वर्ष मार्च में राकांपा नेता धनंजय मुंडे के इस्तीफा देने के बाद से विभाग में कोई मंत्री नहीं था।

नासिक जिले के येवला से कई बार विधायक रहे भुजबल ने 20 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी।

पिछले साल दिसंबर में जब मुख्यमंत्री फडणवीस ने पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया था तब भुजबल को मंत्री पद नहीं दिया गया था जिससे वह नाराज थे।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments