scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशनगालैंड में एफएनटीए मुद्दे का लगभग समाधान हो गया है : मुख्यमंत्री रियो

नगालैंड में एफएनटीए मुद्दे का लगभग समाधान हो गया है : मुख्यमंत्री रियो

Text Size:

कोहिमा, 29 अगस्त (भाषा)नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को कहा कि छह पूर्वी जिलों के लोगों की ओर से सीमांत नगालैंड क्षेत्रीय प्राधिकरण (एफएनटीए) बनाने की मांग पर चर्चा अंतिम दौर में है।

मोन, तुएनसांग, लोंगलेंग, किफिरे, नोक्लाक और शामटोर जिलों की आठ जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष निकाय, ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) दशकों तक उनके क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए 2010 से अलग राज्य की मांग कर रहा है।

रियो ने राज्य मंत्रिमंडल की हाल की नयी दिल्ली यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा,‘‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमने एफएनटीए मुद्दे को लगभग सुलझा लिया है।’’

‘पीटीआई -भाषा’ने सवाल किया कि क्यों मंत्रिमंडल के सदस्य नयी दिल्ली से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बिना मिले लौट आए? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है। उन्होंने (शाह ने) अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा था जिसमें गृह सचिव, खुफिया विभाग के निदेशक और संयुक्त सचिव (पूर्वोत्तर) थे। हमारी लंबी चर्चा हुई और मैंने उनसे व्यक्तिगत मुलाकातें भी कीं। तो हमारा मिशन पूरा हो गया, और अगली बार जब मैं जाऊंगा, तो मुझे फिर से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए कहा गया है।’’

रियो एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को नयी दिल्ली में गृह मंत्रालय, नगालैंड सरकार और ईएनपीओ प्रतिनिधियों के अधिकारियों के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई थी।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments