scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशफ्लू के लक्षण दीर्घकालिक कोविड की तरह शरीर में लंबे समय तक बने रह सकते हैं: लैंसेट अध्ययन

फ्लू के लक्षण दीर्घकालिक कोविड की तरह शरीर में लंबे समय तक बने रह सकते हैं: लैंसेट अध्ययन

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) बदलते मौसम में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोग लंबे समय तक पीड़ित रहते हैं। उनके स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव होते हैं विशेष रूप से उनके फेफड़े और श्वसन मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं ठीक वैसे ही जैसे दीर्घकालिक कोविड के प्रभाव किसी पीड़ित के शरीर पर दिखाई देते हैं। एक अध्ययन में यह बात कही गई है।

‘द लैंसेट इन्फेक्शस डिजीज’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में कोविड और फ्लू का कारण बनने वाले वायरस की तुलना की गई है। अध्ययन में यह सामने आया कि संक्रमण के 18 महीनों के बाद मरीज फिर चाहे वह कोविड-19 या फिर फ्लू की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ हो उसे मौत का खतरा, अस्पताल में दोबारा भर्ती होने का खतरा और कई अंगों से जुड़ी समस्याओं का खतरा ज्यादा होता है।

अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में नैदानिक महामारी विज्ञानी और अध्ययन रिपोर्ट के वरिष्ठ लेखक जियाद अल अली ने कहा, ”यह अध्ययन कोविड या फ्लू के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाली लोगों की मौत के बढ़े हुए आंकड़ों और खराब स्वास्थ्य की बात करता है।”

उन्होंने कहा, ”इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है कि संक्रमण के शुरुआती 30 दिनों के बाद खतरा सबसे ज्यादा होता है। बहुत से लोग सोचते हैं कि अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वे कोविड-19 और फ्लू जैसी बीमारी से उबर चुके हैं। कुछ लोगों के लिए यह सही हो सकता है लेकिन हमारा अध्ययन दर्शाता है कि दोनों वायरस लंबे समय तक शरीर में बने रह सकते हैं।”

यह अध्ययन संक्रमण के 18 महीनों बाद तक का लेखा-जोखा है, जिसमें मृत्यु के खतरे के आकलन, अस्पताल में भर्ती होने की दर और शरीर की बड़ी अंग प्रणालियों सहित 94 गंभीर स्वास्थ्य परिणाम शामिल हैं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments