बरेली (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) बरेली में कांवड़ियों और नाथ मंदिरों पर क़तार में लगे श्रद्धालुओं पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सावन के तीसरे सोमवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधिकारियों ने शहर के मुख्य शिवालयों अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, मढीनाथ, पशुपतिनाथ, बनखंडीनाथ, टीवरीनाथ और धोपेश्वर नाथ मंदिरों के ऊपर से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते हुए पुष्पवर्षा की।
बरेली मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर पुष्पवर्षा में शामिल हुए।
बरेली के धार्मिक और प्रशासनिक इतिहास में यह पहला अवसर है जब सावन के सोमवार को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
मंडलायुक्त अग्रवाल ने कहा,“कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है।”
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा जैसी पहल से उन्हें आत्मीय सम्मान भी प्रदान किया गया।
डीआईजी साहनी ने बताया कि यात्रा के सभी मार्गों पर पुलिस बल, पीएसी और नागरिक सुरक्षा की टीमें तैनात रहीं तथा ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
सावन के इस तीसरे सोमवार को तड़के से ही कांवड़िए जलाभिषेक के लिए शहर के सातों प्रमुख नाथ मंदिरों में पहुंचने लगे। गंगाघाट से जल भरकर आए हजारों कांवड़िए ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ शहर की सड़कों से होकर निकले। मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि पुष्पवर्षा की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए विशेष थी, बल्कि इससे प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास का पुल भी मजबूत हुआ है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.