नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक के बीच रविवार को कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक होगी. विधायक दल की ये बैठक भोपाल में सीएम हाउस में होगी. ऐसी राजनीतिक उठा-पटक के बीच कोरोना का असर भी अपना रंग दिखा रहा है.
बहुमत परीक्षण से पहले भोपाल के ज़िला प्रशासन ने सार्वजनिक जगहों पर पांच या उससे ज़्यादा लोगों के एक जगह इक्ट्ठा होने पर रोक लगा दी है. इसके लिए राजधानी के कई हिस्सों में धारा 144 लागू की गई है. यहां 16 मार्च से 13 अप्रैल तक ये स्थिति बनी रहेगी.
कोरोना के कहर की मार झेल रहे देश और दुनिया के बीच मध्य प्रदेश पर दोगुनी मार पड़ी है. सरकार बनाने बिगाड़ने के खेल से जूझ रहे इस राज्य के एक मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ‘राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई कि हमारे विधायक जो जयपुर से लौटे हैं उनका तुंरत टेस्ट कराया जाना चाहिए.’
उन्होंने ये भी कहा कि जो हरियाणा और बेंगलुरु में हैं उन्हेें भी टेस्ट किया जाना चाहिए. वहीं, इसी बीच राज्य के एक और मंत्री प्रदीप जयसवाल ने कहा, ‘हमारे पास संख्या बल है. सीएम को इसका आत्मविश्वास है. आप बस देखते जाइए.’
उन्होंने कहा कि कल (सोमवार को) परीक्षण हो ये ज़रूरी नहीं क्योंकि अभी तो कोरोना चल रहा है. इसके पहले दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेताओं की एक मुलाकात हुई. ये मुलाकात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर हुई. इसमें एमपी से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. ये सभी सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता से भी मिले.
राज्य में जिन कांग्रेस विधायकों को रविवार को जयपुर से भोपाल लाया गया. उन्हें कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल में रखा गया है. बहुमत परीक्षण की खींचतान पर कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा, ‘हमारे पास 112 से अधिक विधायक हैं.’ यहां पहुंचे विधायकों को इसके पहले जयपुर के एक रिज़ॉर्ट में रखा गया था.
एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि सोमवार को बहुमत परीक्षण होगा. बहुमत परीक्षण की नौबत इसलिए आई क्योंकि कांग्रेस नेता सिंधिया हाल ही में दर्जनभर से अधिक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. बताया जा रहा था कि कांग्रेस से नाराज़गी के अलावा उन्होंने ऐसा राज्यसभा की सदस्यता और मंत्री पद के लिए किया है.
सिंधिया भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हैं. सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलता है.
इन सबके बीच भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर सोमवार को बहुमत परीक्षण के लिए विधानसभा में हाज़िर रहने को कहा है. वहीं, जयपुर से कांग्रेस विधायकों को भोपाल लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता हरीष रावत ने कहा, ‘हम कल के फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं और इसे जीतने को लेकर आश्वस्त हैं.’ उन्होंने कहा कि भाजपा इसे लेकर नर्वस है.