scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअसम में बाढ़ ने किया लोगों का जीना मुश्किल, 55 की मौत, 19 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

असम में बाढ़ ने किया लोगों का जीना मुश्किल, 55 की मौत, 19 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी बाढ़ से जूझना पड़ रहा है. अब तक 410 जानवरों के बाढ़ में बहने की शिकायत मिली है.

Text Size:

नई दिल्ली: असम में आई बाढ़ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. राज्य में स्थिति भयावह हो गई है.बाढ़ से अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ से 28 जिलों के करीब 19 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 2,930 गांव बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं.होजई, ढुबरी, कामरूप, कोकराझार और सोनितपुर आदि जिलों से लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं.

इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी बाढ़ से जूझना पड़ रहा है. अब तक 410 जानवरों के बाढ़ में बहने की शिकायत मिली है. वर्तमान में 1,08,104 बाढ़ प्रभावित लोग 373 राहत शिविरों में हैं.इसके अलावा कई जिलों में भूस्खलन की सूचना मिली थी.

असम के होजई जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को ले जा रही एक नौका पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन बच्चे लापता हो गए, जबकि 21 अन्य लोगों को बचा लिया गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 24 ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार देर रात इस्लामपुर गांव से सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ रहा था, तभी रायकोटा इलाके में उनकी नौका पानी में डूबे एक ईंट-भट्टे से टकरा जाने के कारण पलट गई.

होजई के उपायुक्त अनुपम चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने 21 लोगों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि तीन लापता बच्चों की तलाश के लिए अभियान जारी है.’ उन्होंने लोगों से जोखिम नहीं उठाने और अंधेरे में जलमग्न क्षेत्रों में बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है.

चौधरी ने कहा, ‘अगर लोग सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन से संपर्क करना चाहिए. हम उन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नौकाओं से निकालेंगे.’

पीएम मोदी ने सीएम सरमा से ली स्थित की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. अधिकारियो ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सरमा शनिवार को उन कई राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं जहां बाढ़ प्रभावितों ने शरण ली हुई है.

असम के 28 जिलों में इस साल लगभग 19 लाख से अधिक लोग बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में राज्य में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है.

असम के होजई जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को ले जा रही एक नौका पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन बच्चे लापता हो गए, जबकि 21 अन्य लोगों को बचा लिया गया.

उन्होंने बताया कि 24 ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार देर रात इस्लामपुर गांव से सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ रहा था, तभी रायकोटा इलाके में उनकी नौका पानी में डूबे एक ईंट-भट्टे से टकरा जाने के कारण पलट गई.

मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सरमा को फोन कर राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘इससे पहले आज, असम के मुख्यमंत्री से बात की और राज्य में बाढ़ के कारण स्थिति का जायजा लिया. केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मैं बाढ़ से प्रभावित असम के लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.’

सरमा ने प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.


यह भी पढ़ें: वफादार सेवक खोजने के सिवाए CDS के लिए ‘च्वाइस पूल’ का विस्तार नहीं करना चाहिए


 

share & View comments