scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशओडिशा के बालासोर में बाढ़ की स्थिति गंभीर

ओडिशा के बालासोर में बाढ़ की स्थिति गंभीर

Text Size:

( तस्वीर सहित )

बालासोर (ओडिशा), एक जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में मंगलवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही और जिले के उत्तरी हिस्सों में लगभग 100 गांवों के लोग जलमग्न सड़कों और खेतों के कारण बेहाल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हालिया भारी बारिश और झारखंड से पानी छोड़े जाने के कारण स्वर्णरेखा नदी में आई बाढ़ की वजह से भोगराई, बलियापाल, जलेश्वर और बस्ता प्रखंड के गांव प्रभावित हुए हैं।

बस्ता और बालासोर सदर ब्लॉक के कुछ गांव जलका नदी की बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णरेखा और जलका नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन बीते तीन दिनों से राजघाट और मथनी में यह खतरे के निशान के ऊपर या उसके आसपास प्रवाहित हो रही है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि बालासोर कलेक्टर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बस्ता, जलेश्वर, बलियापाल और भोगराई में मौजूदा बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि अब तक सात प्रखंडों की 46 ग्राम पंचायतें/वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सोमवार शाम तक 2,916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर 17 राहत शिविरों में ठहराया गया है।

जाजपुर की जिलाधिकारी पी. अन्वेषा रेड्डी ने कहा, “हम पूरी तरह सतर्क हैं और दशरथपुर, जाजपुर, बिंझरपुर और कोरई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी आवश्यक कार्य कर रहे हैं।”

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments