scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशश्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू

श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू

Text Size:

श्रीनगर, 13 मई (भाषा) श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर को उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि कश्मीर घाटी से आने-जाने वाली कई उड़ानें विलंबित हैं, जबकि कुछ विमानन कंपनी ने दिन के लिए पहले ही उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर नौ मई से श्रीनगर हवाई अड्डे के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के 31 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसके बाद इसे पुनः खोला गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा किए जाने के बाद श्रीनगर में उड़ान परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

भाषा यासिर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments