scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशखराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित

खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित

Text Size:

श्रीनगर, 19 अप्रैल (भाषा) कश्मीर घाटी में खराब मौसम के कारण शनिवार को हवाई यातायात पर असर पड़ा और श्रीनगर हवाई अड्डे पर छह उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता और दिल्ली से आने वाली इंडिगो की तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं जिसके परिणामस्वरूप उनकी प्रस्थान उड़ानें भी रद्द की गईं।

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण इंडिगो ने श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ान भी रद्द कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट ने शाम को जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दीं।

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य उड़ानें भी विलंबित रहीं।

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक सुदूर गांव में भी खराब मौसम का असर दिखाई दिया और शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में आकाशीय बिजली कड़कने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments