scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशशोभायात्रा के निकलने के लिए तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर चार घंटे तक उड़ानों की आवाजाही रहेगी निलंबित

शोभायात्रा के निकलने के लिए तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर चार घंटे तक उड़ानों की आवाजाही रहेगी निलंबित

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, आठ अप्रैल (भाषा) तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने मंगलवार को कहा कि श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की पवित्र ‘पेनकुनी अरट्टू’ शोभायात्रा को रनवे से सुचारू रूप से निकालने के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं चार घंटे से अधिक समय के लिए निलंबित रहेंगी।

टीआईएएल ने कहा कि 11 अप्रैल को शाम 4.45 बजे से रात 9 बजे तक उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।

उसने कहा कि उड़ानों का अद्यतन समय संबंधित एयरलाइन के पास उपलब्ध है।

विमान पत्तन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर रनवे को श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की शोभायात्रा के गुजरने के लिए साल में दो बार बंद किया जाता है। यह परंपरा, जिसमें मूर्तियों के स्नान के लिए शंगुमुघम बीच का रास्ता अपनाना शामिल है, सदियों पुरानी है।’’

यह अनुष्ठान 1932 में हवाई अड्डे की स्थापना के बाद भी जारी है और हर साल इन दो दिन में उड़ानों का समय बदला जाता है।

इतिहासकारों के अनुसार, जब हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था, तो तत्कालीन त्रावणकोर राजा श्री चिथिरा थिरुनल बलराम वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह सुविधा वर्ष में 363 दिन जनता के लिए खुली रहेगी और दो दिन राजपरिवार के देवता भगवान पद्मनाभ स्वामी के लिए खुली रहेगी।

हवाई अड्डा हर साल दो बार ‘नोटम’ (एयरमैन को नोटिस) जारी करता है और इसके बाद रनवे को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले द्विवार्षिक अलपस्सी उत्सव तथा मार्च-अप्रैल में पेनकुनी उत्सव के दौरान बंद कर दिया जाता है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments