scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशकश्मीर में भारी बर्फबारी से श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित

कश्मीर में भारी बर्फबारी से श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित

Text Size:

श्रीनगर, 23 फरवरी (भाषा) कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द हो गयीं, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा, ‘‘सभी एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि घाटी में भारी हिमपात के कारण खराब मौसम और कम दृश्यता के मद्देनजर हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। कुल 41 उड़ानें रद्द की गई हैं।

उन्होंने कहा कि दृश्यता का स्तर 400 मीटर से कम था और लगातार हो रही बर्फबारी ने उड़ानों के संचालन को असंभव बना दिया। सिंह ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित किया जाएगा।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments