scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशछतरपुर जिले में बोरवेल में गिरा पांच साल का बालक, बचाव अभियान जारी

छतरपुर जिले में बोरवेल में गिरा पांच साल का बालक, बचाव अभियान जारी

Text Size:

छतरपुर, 29 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में बुधवार को पांच साल का एक बच्चा फिसल कर खुले बोरवेल में गिर गया, जिसे निकालने के प्रयास जारी हैं । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे जिला मुख्यालय के पास स्थित नारायणपुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि दीपेंद्र यादव खेलते समय बोरवेल में गिर गया, उसके पिता किसान हैं ।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को बच्चे की जान बचाने के लिए पूरी गंभीरता से बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।

चौहान के निर्देश पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए मौके पर पहुंची है और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और लड़के को 40 फुट गहरे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने का बचाव अभियान जारी है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments