लखनऊ, चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में पांच हजार महिला परिचालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी।
शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह भर्ती की जाएगी।
बयान के अनुसार, यह भर्ती प्रक्रिया महिला सशक्तिकरण और रोजगार वृद्धि के उद्देश्य से की जा रही है।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के हवाले से बयान में कहा गया कि सरकार ने महिला अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए हैं कि उनकी गृह जनपद के डिपो में ही नियुक्ति की जाएगी। संविदा परिचालकों को परिवहन निगम द्वारा निर्धारित अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के अनुसार वेतन मिलेगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत आठ अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक विभिन्न शहरों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
बयान के अनुसार, आठ अप्रैल को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 11 अप्रैल को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़, 15 अप्रैल को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज और 17 अप्रैल को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर में मेला आयोजित होगा।
बयान में कहा गया कि इच्छुक अभ्यर्थी परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा।
भाषा आनन्द
शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.