scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशपंजाब के पांच छात्र यूक्रेन से स्वदेश लौटे, भगवान और दूतावास को धन्यवाद दिया

पंजाब के पांच छात्र यूक्रेन से स्वदेश लौटे, भगवान और दूतावास को धन्यवाद दिया

Text Size:

गुरदासपुर (पंजाब), पांच मार्च (भाषा) पंजाब के पांच मेडिकल के छात्र शुक्रवार शाम को युद्धग्रस्त यूक्रेन से वापस आए। अपने घर लौटकर उन्होंने राहत की सांस ली और भगवान को धन्यवाद दिया कि वे यूक्रेन पर रूसी सेनाओं के हमले के बीच खारकीव से वापस आने में सफल रहे।

गुरदासपुर की निवासी जसमीत कौर ने कहा कि अन्य छात्रों के साथ उन्होंने 28 फरवरी को खारकीव छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वे अपने छात्रावास के बेसमेंट में रह रहे थे और भोजन तथा पानी खत्म होने के बाद बाहर निकले। टैक्सी चालकों द्वारा बहुत ज्यादा पैसे मांगने पर वे चार किलोमीटर पैदल चलकर खारकीव रेलवे स्टेशन पहुंचे। कौर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर लोगों की अत्यधिक भीड़ थी।

उन्होंने कहा कि वहां के अधिकारी पहले यूक्रेन के लोगों को ट्रेन पर सवार होने की अनुमति दे रहे थे। कौर ने कहा कि दो ट्रेनें छूटने के बाद ही वे लवीव जाने वाली एक ट्रेन पर सवार होने में कामयाब हो सके ताकि वे हंगरी की सीमा की ओर बढ़ सकें। जालंधर की हरप्रीत जस्सी ने कहा कि उन्हें रूसी सेनाओं द्वारा की जा रही बमबारी की तेज आवाज सुनाई दे रही थी। उन्होंने कहा, “हम लगातार बमबारी और गोलाबारी की आवाज सुन रहे थे। अगर हमने खारकीव छोड़ने का फैसला नहीं किया होता हम वहां फंस जाते।”

अमृतसर के रहने वाले एक अन्य छात्र अनमोल ने कहा कि 24 घंटे की यात्रा में उन्हें अधिकांश समय तक ट्रेन में खड़े रहना पड़ा। अनमोल ने भारतीय दूतावास को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी की एक अन्य छात्रा स्माइली शर्मा ने कहा कि बमबारी के कारण वह और उनके तीन दोस्त पहले खारकीव और फिर कीव में रेलवे स्टेशन पर फंस गए थे। उन्होंने कहा कि बाद में वे एक कैब लेकर पोलैंड की सीमा तक पहुंचे।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments